UP Bagpat के गुराना गाँव के एक परिवार में 2 भाई मर गए और 2 गए जेल
यह घटना UP Bagpat के गुराना गाँव में 14 जून 2024 की है , रात्री 10 बजे थाना बड़ौत में सूचना मिली की उत्तर प्रदेश के बागपत के एक गाँव गुराना में 2 सगे भाइयों ने अपने ही भाई को मौत के घाट उतार दिया , मिली जानकारी के अनुसार तीनों भाइयों में अपनी भाभी की शादी को लेकर विवाद चल रहा था |
विवाद क्या था ?
UP Bagpat में एक परिवार में 4 भाई थे वो बागपत में गाँव गुराना के रहते थे उनमे से सिर्फ बड़े भाई की ही शादी हुई थी बड़े भाई का नाम सुखवीर था जिसकी शादी ऋतु से हुई थी बाद मैं सुखवीर की मृत्यु हो गयी और उसके बाद सुखवीर की पत्नी ऋतु की शादी उसके देवर यशवीर से हो गयी | इस बात को लेकर यशवीर के दोनों भाई उदयवीर ओर ओमवीर उसके खिलाफ थे
यशवीर की उम्र लगभग 30 वर्ष है ओर वह दिल्ली में बस का ड्राईवर है और वह हर छुट्टी को अपने घर आता रहता था विवाद इस बात पर था की यशवीर अपने परिवार में सबसे छोटा था ओर बड़े के होते हुए छोटे भाई से ऋतु के परिवार वाले ने सबसे छोटे भाई यशवीर से दूसरी शादी करा दी | इस शादी का उदयवीर और ओमवीर ने विरोध भी किया था ओमवीर ओर उदयवीर इस बात को लेकर दोनों परेशान रहने लगे | फिर यह परेशानी रंजिश में बदल गयी |
उदयवीर ओर ओमवीर ने पहले तो शराब पी और फिर अपनी माँ से लड़ने लगे , बाद में लगभग रात्री 10 बजे के करीब जब यशवीर दिल्ली से वापिस लोटा तो फिर उनमे कहसुनी बढ़ गयी | फिर एक भाई ने यशवीर के हाथ पकड़ लिए ओर दूसरे ने यशवीर को मौत के घाट उतार दिया |
अब माँ का रो – रो कर बुरा हाल हो गया है उनका कहना है कि एक बेटे को तो भगवान ने अपने पास बुला लिया ओर अब एक बेटे को दोनों भाइयों ने मार डाला , यशवीर को मारने से पहले माँ से लड़ रहे थे उदयवीर ओर ओमवीर । अब माँ के 2 बेटे मर गए है और अब 2 बेटे जेल चले गए । घर पर माँ अब अकेले रह गयी ।